Edited By Khushi, Updated: 20 Mar, 2025 02:44 PM

Dhanbad News: धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरियो स्थित एसबीआई के सीएसपी में 3 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए 3 अपराधियों ने CSP संचालक से हथियार की तर्ज पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
Dhanbad News: धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरियो स्थित एसबीआई के सीएसपी में 3 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए 3 अपराधियों ने CSP संचालक से हथियार की तर्ज पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हुए अपराधी
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गई। वही एसबीआई ग्राहक केंद्र संचालक मेघनाथ मंडल ने कहा कि अपराधी ग्राहक बनकर आए थे, एक ने हथियार लिया हुआ था। सभी ने एक बैंक कर्मी और तीन ग्राहकों को कब्जे में लेकर बैंक में लूटपाट किया। लूटपाट के समय बैंक में लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद थे जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गए।