Edited By Khushi, Updated: 11 Dec, 2025 10:39 AM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के कोरर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार ने लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के कोरर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार ने लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अंकित कुमार हजारीबाग में एक लॉज में रहकर आईएससी की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार की सुबह जब साथी छात्र और लॉज संचालक ने कमरे का दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो शक होने पर सूचना दी। दरवाजा खोलने पर अंदर छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कोरर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।