Edited By Harman, Updated: 04 Mar, 2025 11:16 AM

झारखंड में धनबाद की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को सरकारी योजना के एक लाभार्थी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
Bokaro News: झारखंड में धनबाद की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को सरकारी योजना के एक लाभार्थी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बिनोद कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कार्तिक महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभार्थी के आवेदन की जियो टैगिंग प्रक्रिया के लिए शुरुआत में 20 हजार रुपये की मांग की थी। जब मुखिया द्वारा रिश्वत के बिना आगे काम बढ़ाने के बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया तो लाभार्थी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने सत्यापन किया और लाभार्थी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की पेशकश की।
मुखिया को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा
एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व नियोजित कारर्वाई के अनुसार, जब लाभार्थी ने 10,000 रुपये पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को सौंपे, तो एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पंचायत प्रमुख को धनबाद लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।