Dhanbad News: पिपराडीह गांव मे नहीं है पक्की सड़क की सुविधा, रोड बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

Edited By Khushi, Updated: 20 Feb, 2025 06:51 PM

dhanbad news pipradih village does not have the facility

Dhanbad News: धनबाद (Dhanbad) जिले के तोपचांची प्रखंड स्थित चीतरपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में आजादी के बाद से आज तक रोड नहीं बना है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Dhanbad News: धनबाद (Dhanbad) जिले के तोपचांची प्रखंड स्थित चीतरपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में आजादी के बाद से आज तक रोड नहीं बना है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों पर ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ जाती है। अगर कोई ग्रामीण बीमार हो जाता है तो एम्बुलेंस गांव तक नही पहुंच पाती है। खटिया में लादकर बीमार व्यक्ति को अस्पताल में ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि धनबाद उप विकास आयुक्त और स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार ग्रामीणों की समस्या देखने पिपराडीह गांव पहुंचे हुए थे, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक रोड का निर्माण नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को खटिया पर लेटाकर हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण आज तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं ताकि राज्य सरकार और अधिकारियों तक उनकी आवाज पहुंचे और सड़क निर्माण हो। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हम लोगों को ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!