Edited By Khushi, Updated: 24 Apr, 2025 12:52 PM

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल...
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। जो लोग कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे उन्होंने अपना प्लान कैंसल कर दिया है। कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग भी कैंसल कर दी है।
दृष्टि ट्रेवल्स के शैलेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 2 परिवारों ने यात्रा के लिए टिकट कराया था, लेकिन इस हमले के बाद यात्रा स्थगित कर दी है। वहीं, सुहाना टूर एंड ट्रेवल्स के अमर सहाय ने बताया कि मई में 26 लोगों की टीम कश्मीर जाने वाली थी, लेकिन अभी हादसे के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। संजय सर्राफ ने बताया कि फिलहाल जो जाना चाह रहे थे, उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है। मनोज बजाज ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में योजना बनी थी, लेकिन इस हादसे के बाद हिम्मत नहीं हो रही है कि कश्मीर की यात्रा की जाए। वहीं, राजधानी रांची के रहने वाले अमित कुमार अपने परिवार के साथ 11 मई को कश्मीर जाने की तैयारी कर चुके थे। टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब कुछ हो चुका था, लेकिन जैसे ही हमले की खबर मिली, उन्होंने तत्काल सारी टिकट रद्द करवा दी।
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले से कश्मीर के पर्यटक उद्योग को बड़ा झटका लगा है। हजारों लोग कश्मीर टूर का टिकट कैंसल करा चुके हैं। कश्मीर घूमने की प्री-प्लानिंग करने वाले पर्यटक लगातार अपनी बुकिंग रद्द कर रहें हैं। दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं।