Jharkhand News... BSL ने 500 लोगों के खिलाफ कराया आपराधिक मुकदमा दर्ज, आवेदन में किया ये दावा

Edited By Khushi, Updated: 09 Apr, 2025 06:04 PM

bsl filed criminal case against 500 people

बोकारो: भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड ( सेल ) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन ने झारखंड के बोकारो जिले में बंद के दौरान उपद्रव मचाने वाले करीब 500 लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।

बोकारो: भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड ( सेल ) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन ने झारखंड के बोकारो जिले में बंद के दौरान उपद्रव मचाने वाले करीब 500 लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 3 और 4 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन के नाम पर हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के खिलाफ बोकारो इस्पात के सुरक्षा महाप्रबंधक ने सिटी थाने में दिए अपने तीन पन्नों के आवेदन में कहा है कि उपद्रवियों द्वारा 36 घंटों तक स्टील प्लांट को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद अप्रेंटिस संघ से जुड़े करीब 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रबंधन ने अपने आवेदन में कहा कि जिला प्रशासन के अनुमति के बिना आंदोलनकारियों ने दो दिनों तक आंदोलन के नाम पर तांडव मचाया। प्लांट को करीब 36 घंटे पूर्ण बंद रखा, जिस वजह से प्लांट के अंदर 5000 कर्मी बंधक जैसे हालत में फंसे रहे। उपद्रवियों की वजह से प्लांट सहित नगर में भी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा मंडराने लगा था।

आवेदन में कहा गया है कि चार अप्रैल को सुबह करीब 7:30 बजे तेनु नहर काट दिया गया जिस वजह प्लांट सहित नगर मे गंभीर जलसंकट उत्पन्न हो गई थी। गौरतलब है कि नगर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए चार अप्रैल को देर शाम जिला प्रशासन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लगाते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रही बोकारो की विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लिया। इसके बाद प्रशासन के हुए एक्शन का असर दिखा और आंदोलन की धार कुंद हो गई। इस्पात प्रबंधन ने 200 करोड़ के हुए नुकसान होने का भी अपने लिखित आवेदन में जिक्र किया है। इस बाबत इस्पात प्रबंधन ने घटना से जुड़े फोटो तथा वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही है। वहीं, बोकारो नगर में हुए इस तांडव को लेकर निजी लोगों ने भी नगर के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें वैसे लोग शामिल है जिनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया या फिर उनके साथ मारपीट की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!