पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए IB अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा Ranchi, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Khushi, Updated: 24 Apr, 2025 11:35 AM

the body of the ib officer killed in the pahalgam terror attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज यानी गुरुवार की सुबह रांची हवाई अड्डे लाया गया। रांची एयरपोर्ट पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गई। इस दौरान...

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज यानी गुरुवार की सुबह रांची हवाई अड्डे लाया गया। रांची एयरपोर्ट पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गई। इस दौरान उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा। उनकी पत्नी और बच्चे बेसुध पड़े रहे। एयरपोर्ट पर पूरा माहौल गमगीन रहा।

बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रंजन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने उनके परिवार से मुलाकात की और उनको ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जल्द आतंकियों को मार गिराया जाएगा। वहीं, हवाई अड्डे से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के आईबी अफसर मनीष रंजन की मौत हो गई। वह आईबी में ‘सेक्शन ऑफिसर' थे और हैदराबाद में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। तभी यह क्रूर हमला हुआ जिसमें मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उनके परिवार के अन्य सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए। मनीष पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के निवासी थे। जैसे ही उनकी शहादत की खबर उनके पैतृक नगर पहुंची, वहां मातम पसर गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग मनीष को एक शांत और सहयोगी स्वभाव के इंसान के रूप में याद कर रहे हैं।

मनीष रंजन 5 साल रांची के आईबी यूनिट में भी कार्यरत रहे थे। रांची में साल 2017 से 22 तक वो बतौर सेक्शन अफसर तैनात थे। इसके बाद उनकी पोस्टिंग हैदराबाद आईबी में हुई थी। मनीष के पिता पश्चिम बंगाल में शिक्षक है, इसलिए पूरा परिवार झालदा में रहता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!