रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 17 Aug, 2024 12:53 PM

big action by ramgarh police 5 accused arrested for cheating people

रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लोगों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर नकली नोट खपाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रामगढ़:रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लोगों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर नकली नोट खपाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। घटना के संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग बरकाकाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को ठगने के मकसद से सफेद रंग के बोलेरो वाहन से घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया।

एसपी ने बताया कि गठित टीम के द्वारा बरकाकाना ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना चौक में तैनात पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को धड़ दबोच लिया। साथ ही एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 3.86 लाख रूपया, फर्जी एग्रीमेंट पेपर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनाश्री संतेश्वर, हैदर अली, लक्ष्मीकांत, अभिराम कुमार और राजकुमार पाण्डेय के रूप में की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!