Edited By Harman, Updated: 14 Jan, 2025 12:16 PM
झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने पारा शिक्षक से पत्र भेज कर और कॉल कर लेवी की मांग करने वाले दो नक्सलियों को दबोचा है। वहीं एएसपी सुरजीत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मिली सफलता के बाद सोमवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार समेत अन्य...
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने पारा शिक्षक से पत्र भेज कर और कॉल कर लेवी की मांग करने वाले दो नक्सलियों को दबोचा है। वहीं एएसपी सुरजीत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मिली सफलता के बाद सोमवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एसपी के निर्देश पर एएसपी सुरजीत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम बना, और जमुई के कई ठिकानों पर छापामारी कर दोनो को दबोचा गया। इस दौरान दोनो नक्सलियों के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। और इसी मोबाइल नंबर से पारा शिक्षक को काल भी किया गया था। दोनो नक्सलियों में बिहार के जमुई जिला के बाटिया थाना इलाके के बुधन मुर्मू और अनवर अंसारी शामिल हैं। हालाकि गिरफ्तार दोनो नक्सलियों के पास से कोई हथियार तो बरामद नहीं हुआ है।
प्रेसवार्ता में एसपी डॉक्टर विमल ने बताया कि अनवर अंसारी और बुधन मुर्मू दोनो ही गिरिडीह और जमुई के जोनल कमाडर सिद्धू कोड़ा दस्ते से जुड़े हुए थे। दोनो के खिलाफ जमुई के कई थानों में नक्सली केस दर्ज है। अनवर अंसारी साल 2017 में जेल भी जा चुका है। लेकिन इन दोनों नक्सलियों ने ही जिले के भेलवाघाटी थाना इलाके के गुनियाथर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक सफदर अली अहमद को कुछ दिन पहले पत्र देकर लेवी का मांग किया था। और जब सफदर ने पहले लेटर के कोई रिस्पॉन्स नहीं किया, तो दोनो के सफदर अली अहमद को काल कर लेवी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया। इसके बाद पारा शिक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।