"BJP ने सूबे के साढ़े 7 हजार स्कूलों को किया बंद, ताकि झारखंडी बच्चे पढ़-लिख कर आगे न बढ़ें: कल्पना सोरेन

Edited By Khushi, Updated: 25 May, 2024 05:55 PM

bjp worked to close 7 and a half thousand schools in the state

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों और आदिवासियों का अधिकार खत्म करने के लिए संविधान बदलने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन संविधान व लोकतंत्र को बचाने...

बोकारो: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों और आदिवासियों का अधिकार खत्म करने के लिए संविधान बदलने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड रहीं हैं। संविधान में दलित, आदिवासी, पिछड़ों को जो अधिकार मिला हुआ है उसे समाप्त करने की साजिश हो रही है। ये बातें कल्पना सोरेन ने गुरुवार को जैनामोड़ में गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में रैली को संबोधित करने के दौरान कही।

कल्पना सोरेन ने कहा कि अब तो 10 साल का समय पूरा हो गया है। क्या 15 लाख रुपये मिले, किसानों का आय दोगुनी हुई, 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिली, लेकिन इसका जवाब भाजपा के नेताओं के पास नहीं है। कल्पना सोरेन ने कहा कि आपके बेटे हेमंत सोरेन ने जब गरीबों का काम शुरू किया, तो उन्हें जबरन जेल में डाल दिया गया। कल्पना ने कहा कि आज आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश से भाजपा और उनके सहयोगियों की विदाई 4 जून को होने वाली है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में 25 मई को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कल्पना सोरेन ने संथाली आदिवासी महिलाओं व लोगों से कहा कि आपका बेटा, भाई हेमंत सोरेन जेल में हैं। आपका वोट ही हेमंत सोरेन जेल के ताले की चाभी है। कल्पना ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सूबे के साढ़े सात हजार स्कूलों को बंद करने का काम किया है, ताकि झारखंडी बच्चे पढ़-लिख कर आगे नहीं बढ़ें, जिस कारण 2019 में हेमंत सरकार के नेतृत्व में एक इंजन को मुक्त किया है। वहीं, 2024 में एक और इंजन को बंद कर झारखंड की खनिज संपदा पर गिद्ध की नजर से मुक्त कराएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!