बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी से एक दिन पहले युवक की करंट लगने से मौत; गमगीन हुआ परिवार

Edited By Khushi, Updated: 11 Jul, 2024 11:37 AM

brother s bier wakes up before sister s doli a day before the wedding

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत चौधरीबांध गांव में उस वक्त खुशियां मातम में तब्दील हो गई जब बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई।

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत चौधरीबांध गांव में उस वक्त खुशियां मातम में तब्दील हो गई जब बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई।

दरअसल बगोद थाना क्षेत्र के चौधरीबांध के निवासी राहुल शास्त्री की चचेरी बहन की शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। बीते बुधवार की रात मे जमुई बिहार से बारात आती और गुरुवार की सुबह बहन की विदाई होती, लेकिन इसके पूर्व ही मंगलवार की रात्रि भाई राहुल की बिजली करंट लगने से मौत हो गई और शादी की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। इसकी जानकारी लडके वालों को दी गई, जिसके बाद लडके वाले कुछ लोग स्कार्पियो वाहन से लडकी के घर पहुंचे और लडकी ले गये। इसके बाद भाई की अर्थी निकाली गई। यह हृदय विदारक घटना जिसने देखा और जिसने भी सुना हर किसी के आंखो से आंसू निकल आए। पूरे चौधरीबांध में शोक की लहर दौड गई।

बताते चलें चौधरीबांध निवासी अशोक पाण्डेय के पुत्र राहुल शास्त्री मंगलवार की रात्रि बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद उसे इलाज के लिए डुमरी ले गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और पीड़ित स्वजनों से मिलकर इस दुःख की घडी में हिम्मत बांधाया। इस चौधरीबांध पंचायत समिति सदस्य दिलीप रजक, पूर्व मुखिया प्रेमचंद साहू समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!