Edited By Harman, Updated: 25 Dec, 2024 12:51 PM
झारखण्ड के देवघर जिले में मंगलवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने सीएसपी में दो लाख की लूट की। इस दौरान लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया।
देवघर: झारखण्ड के देवघर जिले में मंगलवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने सीएसपी में दो लाख की लूट की। इस दौरान लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पथरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत माँझीडीह के पास की है। घायल व्यक्ति की पहचान सीएसपी संचालक नीरज कुमार भोक्ता के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल सीएसपी संचालक नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार के दिन के 03 बजे वह अपने सीएसपी केंद्र में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधी सीएसपी केंद्र के पास पहुंचे। अंदर घुसते ही अपराधियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और काउंटर से 2 लाख रूपये लूट लिए। इसी क्रम में वह अपराधियों को पकड़ने के लिए बाहर निकला तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली उसके दाहिने जांघ में लग गई और वह घायल हो गया। लूट को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
वहीं, आनन फानन में सीएसपी संचालक नीरज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियों की तलाशी में जुट गई है।