Edited By Khushi, Updated: 28 Aug, 2024 02:53 PM
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीते मंगलवार रात केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चंपई सोरेन के सुपुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे।
रांची:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीते मंगलवार रात केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चंपई सोरेन के सुपुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की। वहीं, बताया जा रहा है कि बाबूलाल सोरेन को भी विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले सोमवार रात को अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने भी मीडिया से बात कर बीजेपी में शामिल होने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं और मेरा बेटा बाबूलाल सोरेन 30 तारीख को बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
बताते चलें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान क्षेत्र की 14 सीटों में से एक भी सीट पर बीजेपी जीत हासिल नहीं कर सकी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बीजेपी की कोल्हान टाइगर के रूप में चर्चित पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अपने पक्ष में करने की रणनीति सत्ता हासिल करने में कितनी कारगर साबित होगी।