Edited By Harman, Updated: 23 Apr, 2025 09:03 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा मरांग बुरु दिवंगत लोगों...
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
बता दें कि पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।