Edited By Khushi, Updated: 21 Aug, 2024 04:17 PM
एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh Today) का ऐलान किया गया है। कई पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। वहीं, सीएम हेमंत ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
रांची: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh Today) का ऐलान किया गया है। कई पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। वहीं, सीएम हेमंत ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद राजधानी रांची के डोरंडा के अंबेडकर चौक पर बंद के समर्थन में धरना देंगे। उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। वहीं, बता दें कि झामुमो, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है। रांची में झामुमो समर्थकों ने सड़क पर उतरकर दुकानों और बाजारों को बंद करवा दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश जारी किए गए है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर सभी जिला अध्यक्षों, जिला सचिवों और जिला संयोजकों को निर्देश दिया है कि आप सभी इसमें शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाएं। झामुमो व झारखंड कांग्रेस के समर्थक बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। वहीं, बंद को झामुमो व झारखंड कांग्रेस के अलावा आजसू और सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने समर्थन दिया है।
बता दें कि ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ के आह्वान पर 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू में आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अब 22 अगस्त को ‘झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ का शुभारंभ करने पलामू आयेंगे।