Edited By Khushi, Updated: 14 Feb, 2025 01:23 PM
![dalma forest footprints were found many times forest department](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_22_172352283tiger-ll.jpg)
Dalma Forest: पूर्वी सिंहभूम के दलमा जंगल (Dalma Forest) में बाघ (tiger) होने का शक था, लेकिन अब यकीन हो गया है कि यहां बाघ है। दरअसल, ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद होने पर शक यकीन में बदल गया है।
Dalma Forest: पूर्वी सिंहभूम के दलमा जंगल (Dalma Forest) में बाघ (tiger) होने का शक था, लेकिन अब यकीन हो गया है कि यहां बाघ है। दरअसल, ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद होने पर शक यकीन में बदल गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_098017008tiger.jpg)
बाघ देखे जाने के बाद वन विभाग सतर्क
जानकारी के मुताबिक दलमा जंगल में कई बार बाघ के पैरों के निशान मिले जिसके बाद ट्रैप कैमरा लगाया गया। करीब 40 से अधिक कैमरे सिर्फ दलमा में लगाये गये हैं। आसपास के एरिया में भी 40 से अधिक कैमरे लगे हैं। बाघ देखे जाने के बाद वन विभाग सतर्क है। वन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, यह बाघ पहले छत्तीसगढ़ से पलामू टाइगर रिजर्व पहुंचा। वहां से गुमला, चांडिल होते हुए दलमा आ गया। इसके बाद यह घाटशिला, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा तक घूमकर फिर झाड़ग्राम होते हुए दलमा आ गया। इसके बाद यह घाटशिला, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा तक घूमकर फिर झाड़ग्राम होते हुए दोबारा घाटशिला और अब दलमा वापस पहुंच गया है।
वन्यजीव के जानकारों का कहना है कि यह सुखद संकेत है। ऐसा लग रहा है कि दलमा जंगल बाघ को पसंद आ गया जिससे यह दोबारा यहां आ गया है। फिलहाल बाघ दलमा के कोरे एरिया में घूम रहा है और वन विभाग लगातार उस पर नजर बनाए हुए है।