Dalma Forest: कई बार मिले पैरों के निशान...शक होने पर वन विभाग ने दलमा जंगल में लगाए कैमरे; फिर जो दिखा....

Edited By Khushi, Updated: 14 Feb, 2025 01:23 PM

dalma forest footprints were found many times  forest department

Dalma Forest: पूर्वी सिंहभूम के दलमा जंगल (Dalma Forest) में बाघ (tiger) होने का शक था, लेकिन अब यकीन हो गया है कि यहां बाघ है। दरअसल, ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद होने पर शक यकीन में बदल गया है।

Dalma Forest: पूर्वी सिंहभूम के दलमा जंगल (Dalma Forest) में बाघ (tiger) होने का शक था, लेकिन अब यकीन हो गया है कि यहां बाघ है। दरअसल, ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद होने पर शक यकीन में बदल गया है।

PunjabKesari

बाघ देखे जाने के बाद वन विभाग सतर्क

जानकारी के मुताबिक दलमा जंगल में कई बार बाघ के पैरों के निशान मिले जिसके बाद ट्रैप कैमरा लगाया गया। करीब 40 से अधिक कैमरे सिर्फ दलमा में लगाये गये हैं। आसपास के एरिया में भी 40 से अधिक कैमरे लगे हैं। बाघ देखे जाने के बाद वन विभाग सतर्क है। वन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, यह बाघ पहले छत्तीसगढ़ से पलामू टाइगर रिजर्व पहुंचा। वहां से गुमला, चांडिल होते हुए दलमा आ गया। इसके बाद यह घाटशिला, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा तक घूमकर फिर झाड़ग्राम होते हुए दलमा आ गया। इसके बाद यह घाटशिला, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा तक घूमकर फिर झाड़ग्राम होते हुए दोबारा घाटशिला और अब दलमा वापस पहुंच गया है। 

वन्यजीव के जानकारों का कहना है कि यह सुखद संकेत है। ऐसा लग रहा है कि दलमा जंगल बाघ को पसंद आ गया जिससे यह दोबारा यहां आ गया है। फिलहाल बाघ दलमा के कोरे एरिया में घूम रहा है और वन विभाग लगातार उस पर नजर बनाए हुए है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!