Edited By Harman, Updated: 11 Feb, 2025 01:58 PM
![jac board exam 2025 matriculation and intermediate examinations from today](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_57_183459978jacboardexam2025-ll.jpg)
झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों कक्षा की परीक्षा में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं।सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी...
JAC Board Exam 2025: झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दोनों कक्षा की परीक्षा में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्र नामांकित
अधिकारी ने बताया कि कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा भी आज दोपहर के सत्र में शुरू होगी। दोनों कक्षा की परीक्षा में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले सत्र (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक) और कक्षा 12वीं की परीक्षा दूसरे सत्र (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के सचिव जयंत मिश्रा ने कहा, "राज्यभर में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई। कक्षा 12वीं की परीक्षा दूसरे सत्र में शुरू होगी।" उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तीन मार्च को समाप्त होंगी
अधिकारी ने कहा, "सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है।" राज्यभर में 1,297 परीक्षा केंद्रों पर 4.33 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा देंगे, जबकि 3.50 लाख से अधिक छात्र 789 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तीन मार्च को समाप्त होंगी।