16 अगस्त को नेमरा में होगा दिशोम गुरु का श्राद्ध कर्म, लाखों लोगों के जुटने की संभावना; जोरों पर तैयारियां

Edited By Khushi, Updated: 14 Aug, 2025 05:17 PM

dishom guru s shraddha karma will be held in nemra on august 16

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का 4 अगस्त को निधन हो गया था। 16 अगस्त को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में उनका श्राद्ध कर्म कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का 4 अगस्त को निधन हो गया था। 16 अगस्त को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में उनका श्राद्ध कर्म कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांव के सभी संताल समाज के लोगों के साथ बैठक कर श्राद्ध कर्म के हर विधि- विधान पर चर्चा कर उसका सपरिवार निर्वहन कर रहे हैं। श्राद्ध भोज में बनने वाले भोजन के बारे में भी लोगों से परामर्श ले रहे हैं। 5 लाख लोगों के लिए श्राद्ध भोज की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। चार पंडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। सभी पंडाल के पास ही रसोई घर बनाये गये हैं। घर की बाड़ी में विशेष अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जायेगी। शिबू सोरेन के पसंदीदा साग को भी व्यंजनों में विशेष रूप से शामिल किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए लुकैयाटांड से लेकर कई स्थलों को चिह्नित किया गया है। लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बन कर तैयार हैं। चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बना दिया गया है। बिजली की व्यवस्था और साफ-सफाई सभी मार्गों पर किया जा रहा है। तालाब के पास एक साथ कई लोगों के नहाने के लिये शॉवर भी लगा दिए गए हैं।

वहीं, श्राद्धकर्म कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची ट्रैफिक एसपी की ओर से ट्रैफिक को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) जाने वाले रास्ते पर सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी जबकि सिल्ली और मुरी होकर गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर भी सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस दिन इन मार्गों से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें जिससे श्राद्ध कर्म कार्यक्रम शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!