जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर लगाई रोक, जारी किए कई दिशानिर्देश

Edited By Khushi, Updated: 15 Oct, 2023 02:48 PM

district administration bans playing loudspeakers after 10 pm

दुर्गा पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए झारखंड के कई जिलों के प्रशासन ने आयोजन समितियों से रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने और पंडाल बनाने के लिए नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है।

रांची: दुर्गा पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए झारखंड के कई जिलों के प्रशासन ने आयोजन समितियों से रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने और पंडाल बनाने के लिए नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रांची जिला प्रशासन ने समितियों के लिए 33 सूत्री दिशा निर्देश जारी किये हैं, जिनमें दुर्गा पूजा के दौरान रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक भी शामिल है। जिला प्रशासन ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउडस्पीकर की आवाज 70 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक भजन या गाने बजाने के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में खोया-पाया या अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग कम आवाज में किया जा सकता है।'' पंडालों के निर्माण में नायलॉन और सिंथेटिक कपड़ों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। निर्देश में कहा गया है कि पंडाल के अंदर या उसके पास आग बुझाने वाले उपकरण, पानी और सूखी रेत से भरी बाल्टियां और रबर के हाथ के दस्ताने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूजा समितियों को स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, बिजली वायरिंग, ध्वनि प्रदूषण मानदंड और नियंत्रण कक्ष से संबंधित कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और उम्मीद है कि वे इसके अनुसार पालन करेंगे। अधिकारी ने कहा कि रांची के अलावा, हजारीबाग, देवघर, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम जैसे अन्य जिलों ने भी उत्सव की अवधि को घटना-मुक्त बनाने के लिए पूजा समितियों के लिए विशिष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची के 75 पूजा पंडालों समेत राज्य में कुल 713 पूजा पंडालों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और उनके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। वहीं, बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी की थी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा, सफाई, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन और आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!