NTPC के DGM कुमार गौरव हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, 4 लोग गिरफ्तार; हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Harman, Updated: 25 Mar, 2025 10:01 AM

four people arrested for murder of ntpc dgm kumar gaurav

झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक अधिकारी की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जबरन वसूली के लिए कोयला खनन क्षेत्र में आतंक फैलाने के उद्देश्य से डीजीएम को...

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक अधिकारी की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उपमहाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात कुमार गौरव (42) की आठ मार्च को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मिंटू कुमार पासवान उर्फ ​​छोटा छतरी, राहुल मुंडा उर्फ ​​छोटका, मनोज माली और अजय यादव के रूप में की गई है।

हजारीबाग क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘उन्होंने जबरन वसूली के लिए कोयला खनन क्षेत्र में आतंक फैलाने के उद्देश्य से डीजीएम को निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी।'' उन्होंने बताया कि मिंटू कुमार पासवान मुख्य शूटर था, जबकि अजय यादव ने हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!