Edited By Khushi, Updated: 18 Mar, 2025 12:31 PM

Bank Strike: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 23 मार्च की मध्यरात्रि से 25 मार्च की आधी रात तक राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं, 22 मार्च को बैंकों में शनिवार और 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है जिसके चलते अगले सप्ताह 4 दिन...
Bank Strike: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 23 मार्च की मध्यरात्रि से 25 मार्च की आधी रात तक राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं, 22 मार्च को बैंकों में शनिवार और 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है जिसके चलते अगले सप्ताह 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
यूनियनों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बीमा कंपनियों की तर्ज पर सप्ताह में 5 दिन की कार्य प्रणाली लागू होने जैसे मुद्दों पर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। जनरल सेक्रेटरी रूपम रॉय ने कहा कि सरकार और प्रबंधन हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा। इसकी वजह से यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जनता से इस आंदोलन के समर्थन की अपील व और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।
एआइबीओसी स्टेट सेक्रेटरी प्रकाश उरांव ने बताया कि यह हड़ताल नौकरियों में बढ़ोतरी, बैंकिंग क्षेत्र में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, आउटसोर्सिंग पर रोक, अस्थायी कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मुद्दों पर हो रही है। ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (अरेबिया) ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है।