Edited By Khushi, Updated: 30 Jul, 2025 01:54 PM

कोडरमा: कोडरमा जिला प्रशासन एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की देखरेख में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कोडरमा की अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में अब तक कुल 16,334 मरीजों ने पंजीकरण कराया है
कोडरमा: कोडरमा जिला प्रशासन एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की देखरेख में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कोडरमा की अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में अब तक कुल 16,334 मरीजों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें में नेत्र रोग के 5,332 मरीज, कान रोग के 2,852 मरीज, हड्डी रोग के 156 मरीज, प्लास्टिक सर्जरी के 48 मरीज, दंत चिकित्सा के 2,165 मरीज और स्त्री रोग के 343 मरीज शामिल है।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 234 नेत्र रोगियों, 121 कर्ण रोगियों, 23 हड्डी रोगियों, 557 दंत रोगियों और 9 अन्य मरीजों की सफल सर्जरी की गई। समापन समारोह में विधायक अमित कुमार यादव, उपायुक्त ऋतुराज और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव भी शामिल हुए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों, एनसीसी, नर्सिंग छात्रों तथा चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।