झारखंड के सरकारी विद्यालयों में 60 दिन रहेगा अवकाश, उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह इस दिन साप्ताहिक छुट्टी; देखें Calendar

Edited By Khushi, Updated: 03 Feb, 2025 03:16 PM

government schools there will be 60 days holiday in government schools

Government Schools: इस साल 2025 में झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government schools) में 60 दिन छुट्टी (Holiday) रहेगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी किया है। यह अवकाश तालिका सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों...

Government Schools: इस साल 2025 में झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government schools) में 60 दिन छुट्टी (Holiday) रहेगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी किया है। यह अवकाश तालिका सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी।

28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश 

विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका के तहत 22 मई से 2 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसमें कहा गया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार, विभागीय सचिव तथा उपायुक्त द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया जा सकेगा तथा अतिरिक्त अवकाश का निर्णय लिया जा सकेगा। सरकारी स्कूलों में 60 दिन की छुट्टियों में 5 दिनों के वैसे अवकाश भी शामिल हैं, जो स्थानीय स्तर पर राज्य के त्योहार या अन्य आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर तय किए जाएंगे। यह अवकाश तालिका आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगी।

उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश

विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। चांद दिखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के अवकाश में परिवर्तन हो सकेगा। वहीं, राष्ट्रीय पर्व का आयोजन स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा। अन्य कोई अवसर पर बच्चे परेड या रैली में सम्मिलित नहीं होंगे। केंद्र या विभाग के निर्देश पर कोई कार्यक्रम या समारोह होने पर उसका आयोजन शाम 3 बजे के बाद होगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर

1 से 5 जनवरी- शीतकालीन अवकाश, 14 जनवरी- मकर संक्रांति, 23 जनवरी- नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती, 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस (रविवार), 2 फरवरी- बसंत पंचमी (रविवार), 12 फरवरी- रविदास जयंती, 26 फरवरी- महाशिवरात्रि, 13 मार्च- होलिका दहन, 14 मार्च- हाेली, 31 मार्च- ईद-उल-फितर, 1 अप्रैल- सरहुल, 2 अप्रैल- सरहुल फुलखोंसी, 6 अप्रैल- रामनवमी (रविवार), 10 अप्रैल- महावीर जयंती, 14 अप्रैल- आंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल- गुड फ्राइडे, 1 मई- मजदूर दिवस, 12 मई- बुद्ध पूर्णिमा, 22 मई से 2 जून- ग्रीष्मकालीन अवकाश, 7 जून- बकरीद/ईद उल जुहा, 27 जून- रथ यात्रा, 30 जून- हुल दिवस, 6 जुलाई- मुहर्रम (रविवार), 9 अगस्त- विश्व आदिवासी दिवस, रक्षा बंधन, 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त- जन्माष्टमी, 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी, 3 सितंबर- करमा, 4 सितंबर- करमा फूलखोंसी, 5 सितंबर- मिलाद उन नबी, 17 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, 22 सितंबर- शारदीय नवरात्र, कलश स्थापन, 29 सितंबर से 2 अक्टूबर- दशहरा (दो अक्टूबर-गांधी जयंती), 20 अक्टूबर- दीपावली, 22 अक्टूबर- गोवर्द्धन पूजा, 23 अक्टूबर- भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा, 27 अक्टूबर- सूर्य षष्ठी डाला छठ (सायं अर्ध्य), 28 अक्टूबर- सूर्य षष्ठी डाला छठ (प्रात: अर्ध्य), 5 नवंबर- गुरुनानक जयंती, 15 नवंबर- राज्य स्थापना दिवस, 25 दिसंबर- क्रिसमस, 28-31 दिसंबर- शीतकालीन अवकाश।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!