Edited By Khushi, Updated: 26 May, 2025 03:28 PM

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक टूटकर पोस्ट ऑफिस की छत पर गिर गया। इस दौरान पूरे परिसर में आग लग गई।
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक टूटकर पोस्ट ऑफिस की छत पर गिर गया। इस दौरान पूरे परिसर में आग लग गई।
मामला जिले के मांडर क्षेत्र स्थित एक पोस्ट ऑफिस का है। बताया जा रहा है कि यहां 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक टूटकर पोस्ट ऑफिस की छत पर गिर गया जिससे पूरे परिसर में आग लग गई। ऑफिस में रखे दस्तावेज, फर्नीचर और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कहा जा रहा है कि हादसे के समय पोस्ट ऑफिस में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।