Edited By Khushi, Updated: 05 May, 2025 01:12 PM

Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक हाईवा, एक ऑटो, एक टैंकर, एक सवारी चार...
Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक हाईवा, एक ऑटो, एक टैंकर, एक सवारी चार चक्का ऑटो और एक ट्रेलर शामिल टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। तेज रफ्तार और अचानक हुई यह भिड़ंत क्षेत्र में अफरा-तफरी का कारण बनी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का इलाज जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने सभी गाड़ियों को थाने के वार्ड में पहुंचा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर सतर्कता और धीमी गति बनाए रखें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि एनएच-19 पर इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन से लगातार इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।