Edited By Khushi, Updated: 22 May, 2025 03:10 PM

कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पलटे हाइवा से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाइवा में गिट्टी के...
कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पलटे हाइवा से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाइवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना के आलोक में ढाब थाना के समीप मंगलवार देर शाम वाहन जांच अभियान शुरू कर दी गयी। इसी बीच एक हाइवा (जेएच 05 सीजे 5456) को रुकने का इशारा किया गया। पंडित ने बताया कि चालक रुकने की बजाए भागने लगा जिसका पीछा पुलिस दल ने किया। हाइवा थोड़ी ही दूर आगे गया और घाटी स्थित एक तीखे मोड़ पर जाकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में ढुल गया।
हाइवा का चालक अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठा कर भाग निकला। तलाशी के दौरान हाइवा से 100 पेटी अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। मामले की जांच की जा रही है।