Edited By Khushi, Updated: 27 Jul, 2025 04:32 PM

Godda News: झारखंड में गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिकअप वैन चालक से 65 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Godda News: झारखंड में गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिकअप वैन चालक से 65 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बीते शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक पिकअप वैन चालक से 65 हजार रुपये लूट लिए थे। इसकी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में इस कांड का खुलासा कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गठित टीम ने तीन अभियुक्त मिथलेश नदाब, प्रभा दास और संजीव दास को गिरफ्तार किया है। पूछताछ और छापेमारी के दौरान 49 हजार रूपया और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।