झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED विस्फोट, CRPF के SI शहीद

Edited By Khushi, Updated: 23 Mar, 2025 10:16 AM

ied blast planted by naxalites in chaibasa jharkhand

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 1 जवान की मौत हो गई जबकि 1 अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 1 जवान की मौत हो गई जबकि 1 अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छोटा नागरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वनग्राम मरंग पोंगा वन क्षेत्र के पास अपराह्न करीब 2.30 बजे संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट हुआ था। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस दौरान हुआ जब क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था, लेकिन तलाशी अभियान के दौरान उसमें धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में दो जवान सुनील कुमार मंडल और पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए हैं और उन्हें हवाई मार्ग से इलाज के लिए रांची ले जाया गया था।

शेखर ने बताया, ‘‘सीआरपीएफ की 193 बटालियन में उपनिरीक्षक मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।'' राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ के जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चाईबासा में आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की दुखद खबर मिली है। मारंग बुरु (संथालों के इष्ट देवता) दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'' 

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!