Edited By Harman, Updated: 17 Jun, 2025 12:30 PM
: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में आज मंगलवार अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया।
Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में आज मंगलवार अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे टाटानगर-बदामपहाड़ रेल रूट की है। मृतक शख्स की पहचान 52 वर्षीय बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो कि एक बाइक मैकेनिक था। जबकि इस हादसे में संजय शर्मा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा अपने एक दोस्त संजय शर्मा के साथ गुरूमहिषानी स्टेशन से टाटा-बदामपहाड़ मेमू ट्रेन (68129) पकड़ने पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। फिर दोनों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, इसी क्रम में पैर फिसलने से विश्वकर्मा रेलगाड़ी के नीचे आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सजय शर्मा घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अहले सुबह हुई इस घटना ने मौके पर तनाव का माहौल कायम कर दिया। बता दें कि रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से बार -बार अपील करता रहता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचें। प्रशासन का कहना है कि यह बहुत खतरनाक हो सकता है और यात्रियों को हमेशा अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों पर जल्दबाजी और लापरवाही से जानलेवा हादसे हो सकते हैं। यात्रियों को रेलवे नियमों का पालन करके ही यात्रा करनी चाहिए।