Edited By Khushi, Updated: 03 Jul, 2025 12:51 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Palamu News: झारखंड के पलामू में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंगर खुर्द का है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी जबकि 3 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।