Edited By Khushi, Updated: 04 Jul, 2025 12:47 PM

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित अवैध रेत खनन और जबरन वसूली से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत आज यानी शुक्रवार को कई स्थानों पर छापे मारे।
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित अवैध रेत खनन और जबरन वसूली से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत आज यानी शुक्रवार को कई स्थानों पर छापे मारे।
हजारीबाग और रांची में सुबह ही कम से कम 8 ठिकानों पर छापे मारे गए। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि ये छापे उन आरोपों पर जारी जांच से संबंधित है जिनमें कहा गया है कि जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और भूमि हड़पने जैसी गतिविधियों के जरिए भारी मात्रा में आपराधिक आय अर्जित की गई है।
साव कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व कृषि मंत्री हैं। पिछले साल ईडी ने उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी और उनसे पूछताछ की थी। ये छापे साव की बेटी एवं विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ धनशोधन मामले की चल रही जांच के तहत मारे गए थे।