Edited By Khushi, Updated: 31 Aug, 2025 04:14 PM

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से पुलिस की करतूत सामने आई है। यहां जमशेदपुर पुलिस के वर्दी का रौब और गाली गलौज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने एक दुकानदार तपन कुमार रेड्डी को उसके...
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से पुलिस की करतूत सामने आई है। यहां जमशेदपुर पुलिस के वर्दी का रौब और गाली गलौज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने एक दुकानदार तपन कुमार रेड्डी को उसके माता-पिता के सामने गाली गलौज शुरू कर दी।
गाली ऐसी कि आसपास के लोग सुनकर दंग रह गए और पुलिस की गुंडागर्दी को देखकर लोग हैरान रह गए। बता दें कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पुलिस वाला आता है और दुकानदार को मां की गाली देता है। इतना ही नहीं उसे धमकी देकर भी जाता है कि दुकान के बाहर जो समान है वह बाहर नहीं रखेगा नहीं तो तुम्हें इसका खम्याजा भुगतना पड़ेगा और अंतिम बार चेतावनी दे रहे हैं।
पुलिस की गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, दुकानदार ने इस मामले में जिला पुलिस से मुलाकात कर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।