Edited By Khushi, Updated: 13 Feb, 2025 01:04 PM
![jamshedpur road accident vehicle hit from behind](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_03_579999037jamshedpurroadacident.j-ll.jpg)
Jamshedpur Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा (Jamshedpur Road Accident) हो गया जिसमें बाप और बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की...
Jamshedpur Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा (Jamshedpur Road Accident) हो गया जिसमें बाप और बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क हादसे में बाप और बेटी की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार शर्मा (40) अपनी 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमार और 18 वर्षीय बेटा विक्की के साथ मंगलवार रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से दोपहिया वाहन पर परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घर लौट रहे थे, तभी जेम्को चौक के पास पीछे से एक भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें बाप और बेटी की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।