Edited By Khushi, Updated: 08 Dec, 2025 11:07 AM

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो चुकी है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, आज यानी 8 दिसंबर को सत्र के दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो चुकी है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, आज यानी 8 दिसंबर को सत्र के दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
2025-26 का यह वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा 2025-26 का यह वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग विभागों ने मिलकर कुल 13,000 करोड़ रुपए बजट की मांग की थी जिसमें समीक्षा के बाद 8,000 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य सरकार के द्वारा दी गई है। इस बजट से सरकार अपनी प्रमुख योजनाओं को गति देने की कोशिश करेगी जहां सबसे अधिक प्राथमिकता मईयां सम्मान योजना को दिया गया है।
इसके अलावा कृषि, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल से जुड़े कामों पर भी फोकस किया गया है। वहीं, आज सदन में हंगामा होने के आसार लग रहे हैं। पक्ष-विपक्ष के नेताओं में तीखी बहस हो सकती है।