Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2025 04:21 PM

Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम (JMM) को बिहार में महागठबंधन ने एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने दिया। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि हेमंत सोरेन ने बीजेपी के शीर्ष नेता से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद झारखंड का सियासी माहौल गरमा...
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम (JMM) को बिहार में महागठबंधन ने एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने दिया। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि हेमंत सोरेन ने बीजेपी के शीर्ष नेता से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद झारखंड का सियासी माहौल गरमा गया है। वहीं झारखंड में कोई बड़ा राजनीतिक खेला होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
चर्चाएं चल रही है कि हेमंत सोरेन और बीजेपी नेता के मुलाकात के पीछे कोई बड़ी वजह है। कयास लगाए जा रहे है कि जेएमएम कहीं महागठबंधन का दामन छोड़ एनडीए के साथ गठजोड़ न कर ले। लेकिन हेमंत सोरेन को जेल भेजने पर जेएमएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में हेमंत सोरेन का बीजेपी का हाथ पकड़ना झारखंड की सियासत में बहुत बड़ी घटना होगी।
बता दें कि झारखंड बीजेपी के पास 21, जेडीयू के पास 1, लोजपा के पास 1 सीट है। वहीं जेएमएम के पास 34 सीटें है। यदि जेएमएम कहीं एनडीए के साथ गठजोड़ करती है तो उसके पास भारी मात्रा में बहुमत है।