Edited By Harman, Updated: 01 Apr, 2025 11:24 AM

झारखंड में साहिबगंज जिले के बरहेट के सोनाजोड़ी में एमजीआर रेलवे लाइन पर कोयला लदे मालगाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में दो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है।
Jharkhand Train Accident: झारखंड में साहिबगंज जिले के बरहेट के सोनाजोड़ी में एमजीआर रेलवे लाइन पर कोयला लदे मालगाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में दो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है।
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार,गोड्डा के ललमटिया से कोयला लोड मालगाड़ी सोमवार की देर रात पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी जा रही थी तभी लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गये। मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी और खाली मालगाड़ी के ड्राइवर अंबुज महतो और कालेश्वर माल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दूसरी मालगाड़ी का ड्राइवर जीके नाथ भी बुरी तरह से झुलस गये। उनके साथ मौजूद मजदूर उदय मंडल, इसराउल शेख, जितेंद्र कुमार, रवि घोष और शाहिद बुरी तरह से घायल हो गये हैं।
एनटीपीसी के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और बरहेट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बात कही है।