NH 19 पर सड़क हादसा: पेड़ में पानी दे रहे पानी टैंकर को टेलर ने मारी टक्कर, 1 की मौत...2 गंभीर रूप से घायल

Edited By Khushi, Updated: 19 Mar, 2025 11:17 AM

road accident on nh 19 a trailer hit a water tanker watering a tree

Road Accident: झारखंड के धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच...

Road Accident: झारखंड के धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित जोड़ापीपर एनएच 19 का है। बताया जा रहा है कि यहां ट्रेलर और पहले से खड़े पानी टेंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में NH 19 में पेड़ में पानी दे रहे सुभाष साव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टेंकर के ड्राइवर दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

मामले में बताया जा रहा है कि सुभाष पिछले 3 सालों से एस थ्री जी इंफ्रा कंपनी में कार्यरत था और NH 19 पर पौधों में पानी देने का काम करता था। हादसे के दिन भी वह दीपक कुमार के साथ जोड़ापीपर के समीप पौधों में पानी दे रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टैंकर में टक्कर मार दी जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!