Edited By Khushi, Updated: 10 Apr, 2025 02:14 PM

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई जिले में बीते बुधवार को वर्षा की तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों को नुकसान हुआ है।
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई जिले में बीते बुधवार को वर्षा की तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों को नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर गरज और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश गिरिडीह जिले के डुमरी में 1.4 MM दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी टर्फ लाइन के कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहने, गरज और वज्रपात के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।