Edited By Harman, Updated: 05 Sep, 2025 10:51 AM

झारखंड के धनबाद में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया।
धनबाद: झारखंड के धनबाद में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिंदरी के मनोहरटांड की है। मृतक की पहचान रोहित महतो और उत्तम मल्लिक के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम बहुत भारी बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक एक मंदिर में चले गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना के बाद दोनों परिवारों में चीख-पुकार मच गई।