Maina Samman Yojana: हेमंत सरकार के पास मंईयां सम्मान योजना के लिए नहीं है फंड! क्या पैसे न होने से बंद हो जाएगी योजना?

Edited By Khushi, Updated: 12 Feb, 2025 11:42 AM

maina samman yojana hemant government does not have funds

Maina Samman Yojana: हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना (Maina Samman Yojana) पर विपक्ष लगातार उंगलियां उठा रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि मंईयां सम्मान योजना बंद होने वाली है? झारखंड बीजेपी ने दावा किया कि मंईयां सम्मान योजना के...

Maina Samman Yojana: हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना (Maina Samman Yojana) पर विपक्ष लगातार उंगलियां उठा रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि मंईयां सम्मान योजना बंद होने वाली है?

"इस योजना से महिलाएं अपने बच्चों को पढ़ा पा रही हैं"

झारखंड बीजेपी ने दावा किया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए हेमंत सोरेन सरकार के पास फंड नहीं है। वहीं, एसटी, एससी और पिछड़ा कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया है कि राज्य में महिलाओं के लिए चलने वाली 'मंईयां सम्मान योजना' बिना किसी बाधा के चलती रहेगी। इस दौरान योजना की तारीफ करते हुए चमरा लिंडा ने कहा कि इस योजना से महिलाएं अपने बच्चों को पढ़ा पा रही हैं और उनकी देखभाल अच्छे से कर पा रही हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार की यह योजना बिना किसी बाधा के चलती रहेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि इसे चलाते रहने के लिए जनजातीय समुदाय का साथ मिल कर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, "पूर्वजों से विरासत में मिली संस्कृति का ध्यान रखें, इसे बचाएं और बढ़ावा दें क्योंकि यही संस्कृति आदिवासी समुदाय की पहचान है। " उन्होंने कहा, जब तक हेमंत सोरेन सरकार है, यह योजना बंद नहीं होने दी जाएगी।

क्या है मंईयां सम्मान योजना?

मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत साल 2024 में की गई थी। झारखंड की तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार ने चुनावों से पहले वादा किया था कि प्रदेश की सत्ता में वापसी पर उनकी सरकार महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देगी। इस योजना के लिए पहले 21-50 साल की महिलाओं को योग्य बताया गया था, लेकिन बाद में हेमंत सोरेन सरकार ने 18-50 साल तक की महिलाओं के लिए यह योजना शुरू कर दी। झारखंड में सरकार बनने के बाद से प्रदेश की सोरेन सरकार ने महिलाओं के खातों में पैसे भेजने शुरू भी कर दिए हैं। पहले महिलाओं के खाते में 1 हजार आया करते थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!