मंईयां सम्मान योजना को लेकर मरांडी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा-अब तक जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं हो पाया

Edited By Harman, Updated: 10 Feb, 2025 01:34 PM

marandi targeted the state government regarding mainiya samman yojana

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मरांडी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कल फरवरी महीने की 11 तारीख हो जाएगी। वादे के अनुरूप कल तक प्रदेश की सभी...

Jharkhand Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मरांडी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कल फरवरी महीने की 11 तारीख हो जाएगी। वादे के अनुरूप कल तक प्रदेश की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जानी चाहिए, लेकिन अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है।


"जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना जनता का अपमान"

मरांडी ने आगे कहा कि JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति की लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही, हेमंत सोरेन जी की एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा जुमला साबित हुई। बुजुर्गों और विधवा महिलाओं का पेंशन लंबित है, हज़ारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित है। जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना जनता का अपमान है। लोगों का हक़ छीनना बंद कीजिए। यदि आपकी सरकार ने तुरंत पहल नहीं की, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!