Edited By Geeta, Updated: 09 Feb, 2025 04:21 PM
![maiya samman yojana 2025 important document of maiya samman yojana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_20_184124066maiyasammanyojanahemant-ll.jpg)
झारखंड की हेमंत सरकार (Hemant Government) की ओर से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana )में तकरीबन 58 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। अगर आप ने भी मईया सम्मान स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है लेकिन पैसे नहीं आ रहे हैं तो अपना डीबीटी...
Maiya Samman Yojana 2025: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की छठी किस्त आने का लाभुक इंतजार कर रहे हैं। मंईयां सम्मान योजना (6th Installment of maiya samman yojana) का जनवरी माह का भुगतान अभी तक लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से लाभुकों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। वहीं इस देरी की वजह से सभी बहन-बेटियां बेसब्री से राशि का इंतजार कर रही है। लेकिन किस्त नहीं जाने के पीछे की वजह लाभुक का सत्यापन नहीं होना है। सभी की जांच की जा रही है जिस वजह से लाभुक को किस्त मिलने में देरी आ रही है। वहीं मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने में सावधानी बरतने की जरुरत है। जो कि पैसा ना आने की एक वजह हो सकती है।
ये भी पढ़ें; Maiya Samman Yojana 2025: जल्द आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त का पैसा! विभाग ने जारी किया ये निर्देश
मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में न करें ये गलती
बता दें कि, झारखंड की हेमंत सरकार (Hemant Government) की ओर से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana )में तकरीबन 58 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। अगर आप ने भी मईया सम्मान स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है लेकिन पैसे नहीं आ रहे हैं तो अपना डीबीटी स्टेटस चेक करना होगा। अगर डीबीटी चालू नहीं है तो उसे बैंक जाकर चालू करवा लें। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मानें तो पैसे न मिलने के और भी कई कारण हो सकते हैं। आपने मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाते नंबर डाल दिया है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे। वहीं कई महिलाएं ऐसे भी हैं जिन्होंने गलत आईएफएससी कोड डाल दिया है,तो ऐसे लोगों के खाते में भी पैसे नहीं आएंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_17_290427658maiya-samman-yojana-(1).jpg)
मंईयां सम्मान योजना के आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन करते समय यह भी सुनिश्चित करें कि, आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं। यह जान लें कि आपका डीबीटी तभी चालू होगा जब आपका बैंक खाता आधार से लिंक होगा। आपका बैंक खाता, आधार से लिंक है या नहीं इसे पता लगाने के भी तरीके हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अगर मैपिंग स्टेटस में इनेबल की जगह कुछ और लिखा होगा तो आपका डीबीटी चालू नहीं होगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_21_422974822adhar-card-maiya-yojana.jpg)
मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
यहां आपको बता दें कि, मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana ) में प्रदेश की जो भी महिलाएं लाभ ले रही हैं उनके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। महिलाओं को योजना में लाभ लेने के लिए न सिर्फ आधार कार्ड दिखाना होगा, बल्कि उन्हें वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। वहीं जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड है उन्हें योजना में लाभ लेने से पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड नामांकन के लिए अप्लाई करना होगा, नहीं होगा उन महिलाओं को योजना में लाभ नहीं मिलेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_17_463400814maiya-samman-yojana-(2).jpg)
राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी अनिवार्य
विभाग के अनुसार, सभी चीजें सामान्य होगी और पैसा लाभुक के खाते में पहुंच जाएगा। वहीं अब बड़े स्तर पर कैम्प लगाकर सभी का सत्यापन और राशन कार्ड का ई-केवाइसी (E-KYC) किया जा रहा है। बता दें कि, मंईयां सम्मान योजना को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी किया है कि, सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी राशन कार्डधारियों का 25 फरवरी तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें... वहीं विभाग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया कि, मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने में आ रही अड़चनों को दूर कर लिया गया है। सत्यापन पूरा होते ही छठी किस्त का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। लाभुकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में योजना की राशि आ जाएगी।