मंत्री संजय सेठ ने झारखंड के चयनित 172 में 25 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, PM Modi ने दी बधाई

Edited By Khushi, Updated: 13 Jul, 2025 05:13 PM

minister sanjay seth gave appointment letters to 25 out of 172

रांची: केंद्र सरकार ने रोजगार मेला के माध्यम से देश के 51 हजार नव चयनित केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो विजुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्बोधित किया और उन्हें...

रांची: केंद्र सरकार ने रोजगार मेला के माध्यम से देश के 51 हजार नव चयनित केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो विजुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्बोधित किया और उन्हें बधाई दी।

"युवाओं को तैयार करने के लिए कई अहम निर्णय गए हैं"
केंद्र सरकार की ओर से रांची समेत देश के 47 स्थानों पर आज रोजगार मेला आयोजित हुआ। अपने ऑनलाइन संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार केंद्र सरकार के मिशन 'बिना पर्ची, बिना खर्ची' के तहत नौकरी देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत अब तक लाखों युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न इकाइयों में स्थायी रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बड़ी भूमिका होती जा रही है। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा कि इसको राष्ट्र सेवा के बड़े मंच के रूप में देखें। उन्होंने अपने हाल ही में समाप्त हुए पांच देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत जितने भी द्विपक्षीय समझौते हुए हैं उससे भारत के नौजवानों को फायदा होगा, खासकर सेवा और उत्पादन क्षेत्र में। उन्होंने इस वर्ष के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को तैयार करने के लिए कई अहम निर्णय गए हैं और नीतियों को आधुनिक द्दष्टिकोण से बनाया गया है जिसमें रिसर्च पर आधारित इकोसिस्टम से युवाओं के सामर्थ्य बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

"PM नरेंद्र मोदी हमेशा देश के युवाओं को आगे रखना चाहते हैं"
मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद रक्षा क्षेत्र के उत्पादन में बनाए गए नए रिकॉर्ड का भी जिक्र किया और कहा कि हमारे देश में सवा लाख करोड रुपए के रक्षा उत्पादन किए गए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन) के रिपोर्ट के जिक्र करते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले बहुआयामी फायदो का जिक्र किया। इस अवसर पर रांची सीसीएल सभागार, दरभंगा हाउस मे भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड के चयनित 172 मे से 25 युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिया। इनका चयन रेलवे, गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय डाक सेवा के लिए हुआ है। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश के युवाओं को आगे रखना चाहते हैं। इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक जसमित सिंह बिंद्रा ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की उस नीति का प्रमाण है जिसमें मिशन ‘विकसित भारत' के लिए युवाओं को बेहतर मंच देने की प्रतिबद्धता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!