Edited By Khushi, Updated: 05 Dec, 2025 04:58 PM

MMS Leak: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS ने बवाल मचाया हुआ है। दुनिया भर में यह अश्लील MMS वायरल हो चुका है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, इस तरह का वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है क्योंकि आम लोग ही...
MMS Leak: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS ने बवाल मचाया हुआ है। दुनिया भर में यह अश्लील MMS वायरल हो चुका है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, इस तरह का वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है क्योंकि आम लोग ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज के साथ भी MMS लीक का स्कैंडल हो चुका है।
इनमें से एक हैं करीना और शाहिद। जी हां, करीना और शाहिद जब रिलेशनशिप में थे, तो एक कथित MMS वायरल हो गया था जिसमें वे पब्लिक प्लेस पर किस कर रहे थे। 20 सेकंड के इस एमएमएस में शाहिद और करीना को एक-दूसरे किस करते हुए नजर आ रहे थे। दोनों एक्टर्स ने कहा कि वीडियो मॉर्फ्ड था और प्राइवेसी में दखल था। इसके अलावा करीना का एक अन्य वीडियो भी लीक हुआ था, जिसमें वे कपड़े स्ट्रिप करती नजर आई थीं। यह वीडियो बहुत ज्यादा फैला और इसने लोगों का खूब ध्यान खींचा। बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रहे हैं। हालांकि, अब दोनों अलग-अलग अपनी दुनिया में बिजी हैं। शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस लीक वीडियो की वजह से वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहे थे।
दूसरी ओर पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह को तब बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा जब उनका एक मॉर्फ्ड एक्सप्लिसिट वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें कहा गया कि उनका चेहरा है। एक्ट्रेस मोना सिंह ने साइबर क्राइम सेल में पुलिस कंप्लेंट दर्ज की और किसी और के शरीर पर अपना चेहरा मॉर्फ करने के घिनौने और शर्मनाक काम के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई।