Edited By Khushi, Updated: 04 Dec, 2025 03:58 PM

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS ने बवाल मचाया हुआ है। दुनिया भर में यह अश्लील MMS वायरल हो चुका है जिसका असर वीडियो में शामिल लड़की पर सबसे ज्यादा पड़ा है। वहीं, अब अफवाह ये भी फैल रही है कि उसी लड़की ने...
19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS ने बवाल मचाया हुआ है। दुनिया भर में यह अश्लील MMS वायरल हो चुका है जिसका असर वीडियो में शामिल लड़की पर सबसे ज्यादा पड़ा है। वहीं, अब अफवाह ये भी फैल रही है कि उसी लड़की ने आहत होकर सुसाइड कर लिया।
यह दावा पूरी तरह गलत
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला का शव जमीन पर पड़ा दिखाई देता है और पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। कई पोस्ट में दावा किया गया है कि यह वीडियो 19 मिनट के प्राइवेट वीडियो (19 Minute Viral Video) वाली लड़की का है और उसने शर्मिंदगी में आत्महत्या कर ली, लेकिन यह दावा पूरी तरह गलत है।
ये दोनों घटनाएं पूरी तरह अलग हैं
फैक्ट-चेकिंग से पता चला है कि मौत के वायरल वीडियो में दिख रही महिला, 19 मिनट्स MMS लीक क्लिप वाली महिला नहीं है। ये दोनों घटनाएं पूरी तरह अलग हैं, लेकिन कुछ इंस्टाग्राम क्रिएटर्स ने व्यूज और अटेंशन पाने के लिए इसे जोड़कर झूठी कहानी बना दी।