19 Minute Viral Video: Sweet Jannat के नाम पर वायरल किया गया MMS निकला फेक, आरोपियों ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

Edited By Khushi, Updated: 04 Dec, 2025 04:12 PM

19 minute viral video the mms that went viral in the name of sweet jannat turne

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर Sweet Jannat के नाम पर फैलाया गया MMS फेक साबित हो चुका है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने फेक वीडियो वायरल किया था उन लोगों ने भी माफी मांग ली है।

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर Sweet Jannat के नाम पर फैलाया गया MMS फेक साबित हो चुका है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने फेक वीडियो वायरल किया था उन लोगों ने भी माफी मांग ली है।

"आज के बाद किसी भी लड़की के साथ..."
दरअसल दो युवक एक नए वीडियो में सामने आए हैं, जहां वे स्वीकार करते हैं कि उन्होंने AI की मदद से नकली वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया। दोनों युवकों ने स्वीट जन्नत से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी वजह से जन्नत की इमेज पर गलत असर पड़ा और उन्हें इस बात का गहरा पछतावा है। वहीं, स्वीट जन्नत ने दोनों युवकों को माफ कर दिया। स्वीट जन्नत ने कहा कि वह दोनों को एक बड़ी बहन की तरह माफ करती हैं, लेकिन सख्त चेतावनी देते हुए बोलीं- आज के बाद किसी भी लड़की के साथ ऐसी हरकत मत करना।

बता दें कि पिछले दिनों से वायरल हो रहे 19 मिनट 34 सेकंड के एमएमएस वीडियो ने सोशल मीडिया बवाल मचा दिया। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि इसमें लोकप्रिय क्रिएटर स्वीट जन्नत दिखाई दे रही हैं जिसके बाद से लोगों ने स्वीट जन्नत को भद्दे कमेंट किए और वीडियो का लिंक मांगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!