झारखंड के बासुकीनाथ धाम में 1.42 लाख श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, बोल-बम के जयघोष के साथ किया जलार्पण

Edited By Khushi, Updated: 23 Jul, 2025 11:05 AM

1 42 lakh devotees performed puja and worship at basukinath

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 12 वें दिन 1,42,156 श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की और बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण किया।

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 12 वें दिन 1,42,156 श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की और बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण किया।

बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को संध्या बजे तक सामान्य रूट लाइन से 1,18,602 ,शीघ्र दर्शनम से 6400 एवं जलार्पण काउंटर से 17,154 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूजा- अर्चना की। समिति ने बताया कि शीघ्र दर्शनम से 19 लाख 20 हजार, दान पेटी से 3,03,460, गोलक से 44240 एवं अन्य स्रोत से 1,12,747 रुपये चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए तथा गोलक से 310 ग्राम चांदी प्राप्त हुए।

भोर 3 बजे से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट और मेला परिसर में कांवरियों की लंबी कतारें लग गयीं। मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से गुंजायमान रहा। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जल अर्पित किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखते हुए कांवरियों को नियंत्रित ढंग से मंदिर में प्रवेश दिलाया। 3 बजे भोर से शुरू हुआ भक्तों का तांता शाम तक लगातार बना रहा। संध्या पूजा के दौरान थोड़ी देर के लिए जलार्पण रोका गया, लेकिन फिर यह सिलसिला अनवरत चलता रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!