पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 'बोल बम' के जयकारों से गूंज रहा पूरा मंदिर

Edited By Khushi, Updated: 14 Jul, 2025 11:24 AM

on the first monday a huge crowd of devotees gathered

Baba Baidyanath Dham: आज सावन महीने का पहला सोमवार है। पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अहले सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं।

Baba Baidyanath Dham: आज सावन महीने का पहला सोमवार है। पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अहले सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं।

'बोल बम' के जयकारों से गूंज रहा मंदिर परिसर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहले सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह 4 बजे बाबा का पट खुला। पट खुलते ही हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। पूरा मंदिर परिसर 'बोल बम' के जयकारों से गूंज रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। केसरिया रंग में रंगे हजारों कांवड़िये आधी रात से ही बाबा धाम के मुख्य द्वार तक जलार्पण के लिए कतार में लग चुके थे। रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ होते हुए करीब 8 किलोमीटर चमारीडीह पुल तक पहुंच गई। सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। जलार्पण शुरू होते शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाईन गुंजायमान है। देवघर जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने इस बार कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी समेत अन्य अधिकारी पूरी रात दोपहिया वाहनों पर सवार होकर सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लेते रहे। जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर, पेयजल की व्यवस्था, मार्गदर्शक साइनबोर्ड, सुरक्षा बलों की तैनाती, और दंड अधिकारियों की निगरानी ने कांवड़ियों के लिए व्यवस्था को सहज और सुरक्षित बनाया। मंदिर परिसर और प्रमुख चौकों पर क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) की तैनाती की गई है।

"रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो"
पहली सोमवारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पड़ने वाले रुटलाइन का निरीक्षण किया। इसके अलावा उपायुक्त ने नेहरू पाकर् स्तिथ आईएमसीआर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर मेला को लेकर की गई तैयारियों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया, ताकि श्रावणी मेला के दौरान चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में कार्यरत रहें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त लकड़ा ने आज रुटलाइन व मंदिर आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के अलावा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो।

साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कि विनम्रता भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट, नेहरू पाकर् में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!