Edited By Khushi, Updated: 05 May, 2025 12:14 PM

Khunti News: झारखंड के खूंटी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Khunti News: झारखंड के खूंटी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के आजाद रोड बस्ती का है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को 4 बच्चे महादेव मंडा क्षेत्र के निचले हिस्से में घूमने गए थे। इस दौरान खेत के पास बने डोभे में पानी देखकर 2 बच्चे नहाने के लिए उतर गए। नहाते वक्त दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। साथ में 2 अन्य बच्चों ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।