Edited By Diksha kanojia, Updated: 05 Jun, 2023 11:18 AM

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमआरएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज रेलवे में केबल तार बिछाने का काम करता था। वह रविवार की सुबह ट्रेन से अपने...
मेदिनीनगरः झारखंड में सदर थाना मेदिनीनगर क्षेत्र के चियांकी में रविवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पलामू जिले के रेहला निवासी 18 वर्षीय पंकज कुमार चौधरी के रूप में हुई।
सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमआरएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज रेलवे में केबल तार बिछाने का काम करता था। वह रविवार की सुबह ट्रेन से अपने काम पर जा रहा था
इसी दौरान चियांकी स्टेशन के समीप वह ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।